उत्तराखंड में खाने में थूकने पर सीएम धामी सख्त सभी जिलों के कप्तान को पत्र जारी होटल रेस्टोरेंट और ढाबों की रसोई में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे…

उत्तराखंड में खाने में थूकने पर सीएम धामी सख्त सभी जिलों के कप्तान को पत्र जारी होटल रेस्टोरेंट और ढाबों की रसोई में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे…

उत्तराखंड में खाने में थूकने पर सीएम धामी सख्त सभी जिलों के कप्तान को पत्र जारी होटल रेस्टोरेंट और ढाबों की रसोई में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

ब्यूरो देहरादून बॉबी/राहुल वर्मा

देहरादून उत्तराखंड के मूल स्वरूप के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सख्त नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने मसूरी की घटना पर एक बार फिर नाराजगी जताई। एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाने में थूकने की घटनाएं सामने आ रही है। जिनको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के लिए उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है। इसके खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाएगा। मसूरी में एक युवक द्वारा चाय में थूकने का वीडियो हुआ था वायरस दरअसल कुछ दिनों पहले मसूरी में एक युवक द्वारा चाय में थूकने का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद यह मामला काफी टूल पकड़ा गया। तमाम सामाजिक संगठन और हिंदू संगठनों ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। लोगों की विरोध के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन ऐसी घटनाएं फिर से न हो इसके खिलाफ राज्य सरकार सख्त एक्शन में है। उत्तराखंड की देश और दुनिया में अलग ही पहचान है।मुख्यमंत्री कई दफा इस बात को दोहरा चुके हैं कि उत्तराखंड के मूल स्वरूप को किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि और शांतिप्रिय प्रदेश है। यहा की देश और दुनिया में एक अलग ही पहचान है। लोग उत्तराखंड को यहां की संस्कृति को आध्यात्मिक तौर पर जानते हैं। लेकिन जिस तरह उत्तराखंड के मूल स्वरूप को बिगड़ने की कोशिश की जा रही है वह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। होटल, रिस्टोरेंट और ढाबों में काम करने वालों का होगा सत्यापन।मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रभारी डीजीपी अभिनव कुमार ने सभी जिलों के कप्तान को पत्र भी जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि होटल रेस्टोरेंट और ढाबों में इस तरह की घटनाओं के खिलाफ अभियान चलाया जाए। उन्होंने होटल, ढाबों और रेस्टोरेंट के रसोई घरों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए है। यहा काम करने वाले लोगों का सत्यापन करने के भी निर्देश दिए गए हैं। ऐसी घटनाओं के खिलाफ किए जाएंगे मुकदमे दर्ज।पत्र में कहा गया है कि खाद्य एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी एजेंसी से समन्वय बनाकर निरंतर ऐसी घटनाओं की जांच की जाए। ताकि इस तरह की घटनाएं फिर से दोबारा ना हो सके। उन्होंने सभी जिलों के कप्तान को कहा है कि यदि किसी धार्मिक सांप्रदायिक, भाषाई प्राकृतिक के अन्य संवेदनशील पहलुओं से जुड़ी ऐसी घटनाएं पाई जाती हैं, तो संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। थूकने जैसी घटनाओं में शामिल पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 274 BSN के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।